DUBAI : सिराज वनडे क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज बने

0
112

दुबई: (DUBAI) भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज आईसीसी एक दिवसीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बन गए ।सिराज ने न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़ा । पिछले 12 महीने में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और श्रीलंका तथा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में काफी परिपक्व गेंदबाजी भी की ।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में नौ विकेट लिये और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में चार विकेट चटकाये थे । उनके पास 729 रेटिंग अंक है जबकि हेजलवुड उनसे दो अंक ही पीछे हैं ।मोहम्मद शमी 11 पायदान चढकर 32वें स्थान पर हैं ।वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर बने हुए हैं । भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष दस में हैं । शुभमन गिल 20 पायदान चढकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं । विराट कोहली सातवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here