spot_img

Indore: टी20 विश्व कप से पहले स्पिनरों को खेलने में अभ्यस्त होने से खुश हैं कोंवे

इंदौर: (Indore) न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे (New Zealand opener Devon Conway) ने भारत में इस साल के आखिर में होने वाले विश्व कप से पहले अपने शॉट्स में स्वीप और रिवर्स स्वीप का इजाफा करने पर खुशी जताई है ।

न्यूजीलैंड ने उपमहाद्वीप के दौरे पर पाकिस्तान को वनडे श्रृंखला में हराया लेकिन भारत के खिलाफ तीनों वनडे हार गए ।

पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट शतक जमाने के बाद भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 138 रन बनाने वाले कोंवे ने कहा ,‘‘ पिछले डेढ महीने में निजी तौर पर अपने प्रदर्शन से मैं खुश हूं । मैने उपमहाद्वीप में स्पिन को खेलना सीखा है । मैने स्वीप, रिवर्स स्वीप खेलकर गेंदबाजों पर दबाव बनाना सीखा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं । पाकिस्तान में केन हमारे साथ थे जिनसे मैने काफी बात की । टॉमी लाथम भी इन हालात में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं तो उनसे काफी कुछ पता चला ।’’

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिये 212 रन जोड़े । कोंवे ने कहा ,‘‘ हमारे गेंदबाजों के लिये यह काफी चुनौतीपूर्ण था । यह बल्लेबाजों की मददगार पिच थी और रोहित तथा शुभमन ने हम पर दबाव बना दिया । हमें टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की कमी भी खली ।’’

New Delhi : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली मजिस्ट्रेट से सीबीआई की चार्जशीट पर विचार करने के बाद आगे बढ़ने को कहा

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट के जुडिशियल मजिस्ट्रेट(Judicial Magistrate of Delhi's Rouse Avenue Court) को निर्देश...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles