ULHASNAGAR : नगररचनाकार के विरोध में आमरण उपोषण
मृतक महिला के नाम पर निर्माण कार्य मामला

0
455

उल्हासनगर : उल्हासनगर शहर में बिल्डर अजित भाटिया द्वारा बनाए जा रहे आकाश विला नामक इमारत मामले में अर्जुन रामरख्यानी (अज्जू) की शिकायत पर एडवोकेट सचिव प्रकाश कुकरेजा ने पालिका आयुक्त अजीज शेख को नोटीस भेज बिल्डर अजित भाटिया पर फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग की है।इस मामले में पालिका आयुक्त अजीज शेख ने नगररचनाकार मुले को दो दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा था। पर दो माह बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट पेश नहीं किया गया । मनपा प्रशासन के लापरवाही पूर्ण रवैये के विरोध में रामरख्यानी ने 26 जनवरी गणतंत्र दिन पर पालिका मुख्यालय के सामने आमरण उपोषण की घोषणा की है।

बात दें कि उल्हासनगर कैंप नंबर एक स्थित गोल मैदान के पास बैरक नंबर 409 रूम नंबर 8,9 सीट नंबर 85 सीटीएस नंबर 8003, 8004 यह जगह लक्ष्मीबाई किशनचंद हरियानी और आशा इंदरलाल दुधानी के नाम पर थी। इस जगह की पावर ऑफ अटॉर्नी अजीत भाटिया के नाम पर थी। इस जगह पर बिल्डिंग बनाने के लिए अजीत भाटिया ने पालिका में प्लान पास करने के लिए अर्जी दाखिल की। उस अर्जी पर पालिका द्वारा लक्ष्मीबाई किशनचंद हरियानी और आशा इंदरलाल दुधानी के नाम पर 5 अगस्त 2013 को प्लान पास किया था। जबकि वह महिला लक्ष्मीबाई किशनचंद हरियानी की15 जून 2000 को मृत्यु हो गई थी, जिससे बिल्डर अजित भाटिया ने एक मृतक महिला के नाम पर प्लान पास करने का मामला प्रकाश में आया था। फिर 19 अप्रैल 2016 के शुद्धि पत्रक में लक्ष्मीबाई हरियानी की जगह उनके पति किशनचंद हरियानी का नाम डाला गया। हैरानी वाली बात यह है कि किशनचंद हरियानी की 22 अप्रैल 2014 को मृत्यु हो गई थी। उसके बाद बिल्डर अजीत भाटिया ने पालिका के नगररचना विभाग से निर्माण कार्य पूर्णता का प्रमाणपत्र हासिल किया है। अजीत भाटिया को पालिका के नगररचना विभाग से 4 जनवरी 2017 को जारी किया गया। निर्माण कार्य पूर्णता का प्रमाणपत्र हासिल किया है। उस प्रमाणपत्र में प्रल्हाद होगे पाटील का हस्ताक्षर है, जब की प्रल्हाद होगे पाटील पालिका के नगर रचना विभाग में 1 अगस्त 2011 से लेकर 10 अक्टूबर 2013 के दरम्यान पालिका सेवा में कार्यरत थे। जब प्रल्हाद होगे पाटील पद पर ही नहीं थे, तो वह पूर्णता प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर कैसे करेंगे। इस बात से यह साबित होता है कि निर्माण कार्य पूर्णता का प्रमाणपत्र पूरी तरह से जाली और बोगस है, इसलिए इस मामले में अजित भाटिया और पालिका के संबंधित अधिकारियों पर फौजदारी मामला दर्ज करने की मांग पालिका आयुक्त अजीज शेख को भेजे गए नोटिस में की गई है।
इस संदर्भ में मनपा आयुक्त अजीज शेख़ ने निर्माण कार्य पूर्णता का प्रमाणपत्र बोगस के आरोप को लेकर मनपा के नगररचना अधिकारी के पास जांच करने के लिए दिया है और दो या तीन दिन में इस संदर्म में निर्णय बात कही थी। जिसे अब दो माह से ज्यादा हो गए पर मुले ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दिया है। इससे नाराज होकर 26 जनवरी गणतंत्र दिन रामरख्यानी ने पालिका मुख्यालय के सामने आमरण उपोषण करने का निवेदन पालिका आयुक्त अजीज शेख को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here