spot_img

MUMBAI : विमेंस IPL टीमों से बोर्ड को मिलेंगे 4000 करोड़
बुधवार को होगी नीलामी, 800 करोड़ तक हो सकती है एक टीम की कीमत

मुंबई : विमेंस IPL टीमों का ऑक्शन बुधवार यानी 25 जनवरी को होना है। यानी इस दिन डिसाइड हो जाएगा कि कौन सी कंपनी किस टीम को खरीदती है। इस ऑक्शन से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 4 हजार करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एक टीम 500 से 600 करोड़ रुपए तक में बिक सकती है। बोली 800 करोड़ रुपए के ऊपर भी जा सकती है।

ये बड़े ग्रुप मैदान में
महिला IPL में टीम खरीदने के लिए 30 से ज्यादा कंपनियां होड़ में है। इसमें मेंस IPL के मालिकों समेत अडाणी समूह, टोरेंट समूह, हल्दीराम ग्रुप, कैप्री ग्लोबल, कोटक और आदित्य बिड़ला ग्रुप शामिल है। इन सभी ने 5 लाख रुपए का बिडिंग डॉक्यूमेंट खरीदा था। इनमें से कई कंपनीयां 2021 में मेंस IPL में टीम खरीदने की कोशिश कर चुकी है। पर वे नाकाम रहीं।

IPL टीम के मालिक अपनी ही फ्रेंचाइज की एक महिला टीम चाहते है
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और KKR दुनिया भर में अपनी पहले से मौजूद मेंस टीम के कलेक्शन में एक महिला IPL टीम को भी जोड़ना चाहते है। ऐसा करने के लिए सभी टीमों के मालिक गंभीरता से विचार कर रहे है।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles