spot_img

MUMBAI : मुंबई में प्लास्टर गिरने से घायल आठ वर्षीय बच्ची की मौत

मुंबई: (MUMBAI) मुंबई की 24 मंजिला एक इमारत का प्लास्टर गिरने से घायल आठ वर्षीय बच्ची ने रविवार देर रात दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, घटना चंदनवाड़ी इलाके के श्रीकांत पालेकर रोड पर स्थित श्रीपति अपार्टमेंट में रविवार शाम को हुई थी।

उन्होंने कहा, “कृशा पटेल के ऊपर प्लास्टर का टुकड़ा गिर गया था, जिससे वह घायल हो गई थी। उसे गिरगांव के एक अस्पताल में लाया गया, जहां आईसीयू में रविवार देर रात डेढ़ बजे उसकी मौत हो गई।”अधिकारी के अनुसार, अग्निशमन दल ने घटनास्थल से मलबे को हटा दिया है और एहतियात के तौर पर अपार्टमेंट की घेराबंदी कर दी है।उन्होंने बताया कि वीपी रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Mumbai : विवादों के बाद एआर रहमान ने दी सफाई

मुंबई : (Mumbai) दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान (Veteran musician A.R. Rahman) ने बॉलीवुड में 'सांप्रदायिक भेदभाव' ('communal discrimination') को लेकर दिए गए अपने हालिया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles