नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर काफी समय से चर्चा में है। पिछले एक साल में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने एक से बाद एक कई सीरीज अपने नाम की है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद लगातार रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसी कड़ी में रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार वो साल 2023 में एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा लंबे समय से तीनों ही फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज़ी की भूमिका निभा रहे है। विराट कोहली के बाद रोहित टीम की कप्तानी की ज़िम्मेदारी भी निभा रहे है। ऐसे में हाल ही में कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी की बीसीसीआई आने वाले वर्ल्ड कप 2023 तक रोहित और कोहली को वनडे पर ध्यान लगाने के लिए टी20 फॉर्मेट से दूर रखेगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘यह भविष्य की कप्तानी के बारे में बात करने का समय नहीं है। रोहित हमारे कप्तान हैं और इसके बाद की किसी भी चीज पर वर्ल्ड कप के बाद चर्चा की जाएगी। रोहित वर्ल्ड कप के बाद अपने भविष्य पर फैसला ले सकते हैं। हार्दिक को एकदिवसीय मैचों की उप-कप्तानी इस विचार के साथ दी गई है कि वह भविष्य में कार्यभार संभाल सकते हैं।’
इन खिलाड़ी को मिल सकती हैं जिम्मेदारी
रोहित शर्मा की कप्तानी के बाद टेस्ट फॉर्मेट में केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है। वहीं, हार्दिक पांड्या टी20 और वनडे में टीम के कप्तान बनने के बड़े दावेदार बने हुए हैं। बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया, ‘केएल राहुल टेस्ट में उप-कप्तान हैं और इससे आप उत्तराधिकार योजना को समझ सकते हैं।