नयी दिल्ली:(New Delhi) राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 97 फीसदी रही। विभाग ने शहर में मध्यम स्तर के कोहरे का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले हफ्ते हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।