spot_img

KALYAN : एसीबी की जाल में फंसा केडीएमसी का सहायक सुरक्षा अधिकारी

कल्याण : शनिवार सुबह ठाणे एसीबी की जाल में केडीएमसी का एक सहायक सुरक्षा अधिकारी फंस गया जिसे एक हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सहायक सुरक्षा अधिकारी का नाम भरत श्रावण बुले बताया गया है जो मुख्यालय में कार्यरत है। एंटी करप्शन ब्यूरो के पीआई योगेश देखमुख की टीम ने सुबह 10 बजे के करीब सूचकनाका से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि केडीएमसी में कंट्रेक्ट पर लगे सुरक्षाकर्मियों को एक ही जगह पर स्थायी रूप से ड्यूटी लगाने के लिए हर माह 500 रुपए रिश्वत का डिमांड किया गया था। कंट्रेक्ट पर लगे सुरक्षाकर्मियों ने इसकी शिकायत ठाणे एसीबी से की। शनिवार सुबह एसीबी के अधिकारियों ने ट्रैप लगाया और सूचकनाका के पास से सहायक सुरक्षा अधिकारी भरत श्रावण बुले को गिफ्तार कर लिया। बतादें कि अब तक कल्याण मनपा में 38 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें उपायुक्त से लेकर सहायक आयुक्त, सिटी इंजीनियर, वार्ड आफिसर, क्लर्क और प्यून के अलावा सुरक्षा रक्षक तक शामिल हैं। फिलहाल सहायक सुरक्षा अधिकारी भरत बुले को गिफ्तार कर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles