spot_img

Amethi: अमेठी में पारिवारिक विवाद में युवक की हत्या

अमेठी: (Amethi) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले (Uttar Pradesh’s Amethi district.) के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला कर 20 वर्षीय एक युवक की हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामरन ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक परिवार में मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर विवाद हो गया, जिसमें सचिन नाम के युवक को लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि परिजन खून से लथपथ सचिन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की मां गुड़िया ने पुलिस को बताया है कि सचिन पर उसके चाचा महेश, उनकी पत्नी और दो बेटों ने हमला किया था।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles