DUBAI : ICC के साथ 20 करोड़ की ऑनलाइन धोखाधड़ी
4 बार हो गया फ्रॉड, संस्था ने अब शुरू की जांच

0
123

दुबई : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) की धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। ICC ने आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के फ्रॉड ने ICC को 4 बार ट्रांजैक्शन के मेल भेजे। चारों बार ICC को फ्रॉड की खबर नहीं लगी और उन्होंने मेल पर पेमेंट कर दिया।

गुरुवार तक नहीं थी खबर
UAE के दुबई में ICC का हेडक्वार्टर है। उन्हें गुरुवार (18 जनवरी) तक पता ही नहीं था कि उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है। फ्रॉड की जानकारी मिलते ही ICC ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच को देखते हुए ICC ने अब तक फ्रॉड पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।

फ्रेंडली मेल बनाकर ICC को लूटा
ICC ने तो फ्रॉड पर कुछ नहीं कहा। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि अमेरिकी बेस्ड पार्टी ने ICC से ऑनलाइन फ्रॉड किया है। फ्रॉड ने ICC के दूसरे कस्टमर जैसा ई-मेल एड्रेस बनाकर संस्था को मेल भेजे। इन पर ICC से पेमेंट करने के लिए कहा गया। ICC इन पर पेमेंट करता गया, लेकिन गुरुवार को मामला सामने आ गया। जिन्हें असल में पेमेंट मिलनी थी, उसे कभी राशि मिली ही नहीं।

ICC का फाइनेंस डिपार्टमेंट कर रहा जांच
ICC के फाइनेंस डिपार्टमेंट ने मामले पर अंदरुनी और बाहरी जांच शुरू कर दी है। फाइनेंस डिपार्टमेंट ने स्टाफ मेंबर्स से सवाल करने शुरू कर दिए हैं कि आखिर 4 बार फ्रॉड पेमेंट हो गया और किसी को पता क्यों नहीं चला। खैर इस बारे में अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, मुश्किल ही है कि ICC इस मामले पर सामने आ कर कुछ कहेगा।

असोसिएट देशों को 4 करोड़ ही मिलते हैं
ICC एनुअल ग्रांट के रूप में वनडे स्टेटस वाले असोसिएट देशों को एक से 5 लाख डॉलर (करीब 81 लाख से 4 करोड़) तक की राशि देता है। फ्रॉड की राशि 20 करोड़ रुपए सामने आई तो हर कोई चौंक गया कि 5 असोसिएट देशों का एनुअल ग्रांट गायब हो कैसे गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here