New Delhi: घरेलू क्रिकेट की तौहीन है यह, सरफराज की अनदेखी पर बरसे प्रसाद

0
151

नयी दिल्ली:(New Delhi) भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Former India pacer Venkatesh Prasad) ने बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये सरफराज खान की अनदेखी अनुचित है और घरेलू क्रिकेट की तौहीन है ।

मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 25 वर्ष के सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं । उन्होंने दिल्ली के खिलाफ रणजी ग्रुप बी के मैच में मंगलवार को फिर शतक जड़ा । इस सत्र में यह उनका तीसरा शतक है ।

प्रसाद ने ट्वीट किया ,‘‘ लगातार तीन घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुनना सरफराज खान के साथ ही नाइंसाफी नहीं है बल्कि यह घरेलू क्रिकेट की भी तौहीन है मानो यह प्लेटफॉर्म मायने ही नहीं रखता ।’’

भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम में कई क्रिकेटर हैं जिनका वजन सरफराज से अधिक है । उन्होंने कहा ,‘‘ और वह रन बनाने के लिये फिट है । शरीर के वजन की जहां तक बात है तो कई ऐसे हैं जिनका वजन उससे ज्यादा है ।’’ सरफराज पिछले दो रणजी सत्र में 12 मैचों में 136 . 42 की औसत से 1910 रन बना चुके हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here