spot_img

Pratapgarh : दुष्कर्म और जानलेवा हमले के दो अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़: (Pratapgarh) फतनपुर और अंतू पुलिस ने दुष्कर्म और जानलेवा हमले के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। फतनपुर थाने के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 10/23 धारा 376, 511 व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अरविंद कुमार उर्फ सब्बू पुत्र रामनाथ उर्फ बचैली (निवासी रामदेव पट्टी, रानीगंज) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र फतनपुर के बांसी पावर हाउस के पास से की गई।
दूसरी तरफ अंतू पुलिस ने भी हत्या के प्रयास के मामले में एक को दबोचा है। एसआई शिवपूजन यादव ने बताया कि हमराहियों के साथ भ्रमण के दौरान जानलेवा हमले के वांछित विपिन बंसल पुत्र स्व. सोहनलाल बंसल (लंगड़ा का पुरवा, पदुमपुर, अंतू) को गिरफ्तार किया गया है। विपिन बंसल के खिलाफ धारा 307, 504, 506 का केस दर्ज है। उसे क्षेत्र के ककरहा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles