PRATAPGARH : आपस में टकराए मोटरसाइकिल सवार, पिता-पुत्र की मौत
रानीगंज थाना क्षेत्र के कुंभापुर के समीप हुए हादसे में दो घायल

0
497

प्रतापगढ़ : रानीगंज-पट्टी मार्ग पर कुंभापुर, बुढ़ौरा के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए दोनों लोग पिता-पुत्र हैं। यह हादसा बाइक सवार युवकों के आमने-सामने टकराने से हुआ। हादसे के वक्त दोनों बाइक की रफ्तार बहुत तेज थी। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ-साथ एसपी सतपाल अंतिलभी मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक जौनपुर जनपद के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बड़की चंवरिया निवासी राधेश्याम (55) पुत्र स्व. मंगरू अपने बेटे अजय (23) के साथ खिचड़ी पहुंचाने के लिए मानधाता जा रहे थे। पट्टी से रानीगंज जाने वाले मार्ग पर जैसे ही पिता-पुत्र रानीगंज थाना क्षेत्र कुंभापुर बुढ़ौरा के समीप पहुंचे, सामने सेआ रहे तेज रफ्तारबाइक सवार से आमने-सामने टक्कर हो गई।
यह हादसा इतना भीषण था कि पिता-पुत्र राधेश्याम और अजय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि संदीप प्रजापति (20) पुत्र हरिश्चंद्र और वाहिद (25) मोहम्मद कुद्दूस (निवासी इमली मैनहा, पूरे चंदन) गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ मृतक पिता-पुत्र का शव कब्जे में ले लिया। भीषण हादसे की जानकारी पर एसपी सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों घायलों को प्रतापगढ़ भेजा गया है। हादसे की सूचना मृतकों के घर जौनपुर भेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here