spot_img

Panaji : गोवा में एक व्यक्ति, उसके नाबालिग बेटे-बेटी मृत मिले

पणजी: (Panaji) उत्तरी गोवा जिले में दो नाबालिग बच्चे अपने घर में मृत पाये गये, जबकि उनका पिता घर के पीछे एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) निधिन वालसन ने संवाददाताओं को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गला दबाकर बच्चों की हत्या करने के बाद इस व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली।उन्होंने बताया कि शनिवार रात को कैंडोलिम गांव में 14 साल के लड़के और आठ साल की उसकी बहन के शव उनके घर में मिले और जब इन बच्चों की मौत हुई, तब उनकी मां घर पर नहीं थी।उन्होंने कहा, ‘‘जब बच्चों ने घर का दरवाजा नहीं खोला तब उनकी मां ने पड़ोसियों की मदद से उसे तुड़वाया और उन दोनों बच्चों को उसने मृत पाया।’’

वालसन के अनुसार, पुलिस को शनिवार रात साढ़े दस बजे इस घटना की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि तब कालनगुट पुलिस ने बच्चों के पिता को तलाशना शुरू किया, जो बच्चों के मृत मिलने के बाद से गायब था।उनके मुताबिक, रविवार सुबह घर के पीछे एक पेड़ पर इन बच्चों का पिता फांसी पर लटका मिला। एक अन्य अधिकारी के अनुसार, उसकी उम्र 40 साल के आसपास होगी।वालसन ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया ऐसा लगता है कि गला घोंटकर बच्चों की हत्या करने के बाद पिता ने खुदकुशी कर ली।’’उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles