spot_img

Jaipur: राजस्थान की पहली क्रूज सेवा के मार्च में शुरू होने की संभावना

जयपुर:(Jaipur) सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह और पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के लिए प्रसिद्ध राजस्थान के अजमेर जिले(Ajmer district) में 150 यात्रियों को ले जाने की क्षमता वाला एक ‘डबल डेकर क्रूज’ पर्यटकों के बीच आकर्षण का नया केंद्र होगा।

अजमेर की आना सागर झील में चलाया जाने वाला यह जहाज राजस्थान में क्रूज सेवा की शुरुआत करेगा। इसका परिचालन मार्च में शुरू होने की उम्मीद है।

अजमेर नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘क्रूज सेवा मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है। पिछले साल निर्माण टेंडर जारी किया गया था और फरवरी तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। क्रूज सेवा से नगर निगम को हर साल 66.5 लाख रुपये की आय होने का अनुमान है।’’

नगर निगम के सहायक अभियंता रवींद्र सैनी ने कहा कि क्रूज सेवा झील में चक्कर लगाने वाली नावों से अलग मार्ग पर संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा टिकट की दरें नगर निगम की स्वीकृति के बाद तय की जाएंगी।

सैनी ने कहा, ‘‘क्रूज में एक रेस्तरां भी उपलब्ध होगा। लोग छोटी पार्टियों और समारोहों के लिए इस जहाज की बुकिंग करा सकेंगे।’’ वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कंपनी को क्रूज के निर्माण का ठेका पिछले साल फरवरी में दिया गया था और 15 महीने के भीतर क्रूज तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।

New Delhi : यूजीसी के नए नियमों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाईं रोक

नई दिल्ली : (New Delhi) सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) के नए नियमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles