ठाणे : पांच लाख की रकम लेकर जा रहे फरियादी वैभव शिंदे के साथ चार अपराधियों ने मारपीट की।कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गया। लूटपाट की इस घटना को लेकर चीतलसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। फरियादी वैभव विकास शिंदे (27) निवासी. चिरागनगर, ठाणे मोदी हुन्डाई शोरूम, पोखरण रोड नं 2, ठाणे से जा रहा था । इसी बीच उसका पीछा चार अज्ञात अपराधियों ने किया। फरियादी शिंदे के साथ मारपीट कर लुटेरे हाथ में रखी उक्त रकम लेकर फरार हो गया। चीतलसर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक किसी भी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि लूटपाट की इस घटना में अवश्य ही किसी करीबी व्यक्ति की सांठगांठ होगी। जिसकी रिपोर्ट पर अपराधियों ने लूटपाट की। घटना को अंजाम दिया है। हर एंगल से पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।


