सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए माह के प्रथम शनिवार को जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। ज्ञानपुर तहसील में प्रभारी सीडीओ श्यामजी ने तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए शिकायतें सुनीं।
प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, आईजीआरएस के निस्तारण में फर्जीवाड़ा और गलत रिपोर्टिंग नहीं होनी चाहिए। शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कियाजाए। शिकायतकर्ता को भी लगना चाहिए कि उसकी शिकायत का गंभीरता से निस्तारण किया गया और उसकी समस्या का समाधान हुआ। आईजीआरएस प्राप्त संदर्भों का ससमय निस्तारित करते हुए आख्या को पोर्टल पर अपलोड किया जाए। जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सभी विभाग के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सप्ताह में एक बार जन सूचना शिकायत का निस्तारण अवश्य करें। इस मौके पर सीएमओ डॉ0 संतोष कुमार चक, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य, एसडीएम अश्वनी पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक प्रभात राय मौजूद रहे।
इसी क्रम में तहसील भदोही में एसडीएम डा. कृपाशंकर पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती व तहसील औराई में उप जिलाधिकारी लालबाबू दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. उमेश्वर प्रभात सिंह अन्य अधिकारियों द्वारा शिकायतें सुनी गईं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस द्वारा शासन त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। तहसील दिवस में आई समस्याओं का पुलिस व राजस्व अधिकारी संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए न्यायोचित निस्तारण कराना सुनिश्चित कराएं। आज के तहसील दिवस के दौरान औराई में 27 शिकायतें आईं, जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी क्रम में तहसील ज्ञानपुर में उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडेय द्वारा कुल 40 प्रार्थना पत्रों में सात का निस्तारण और भदोही में एसडीएम व एएसपी के समक्ष कुल 50 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें आठ मामलों का निस्तारण किया गया।


