ठाणे : सेंट्रल रेलवे के कलवा रेलवे स्टेशन के बीच चलती लोकल से गिरकर शुक्रवार को पवई थाने में कार्यरत एक पुलिस उपनिरीक्षक की मौत हो गयी। ठाणे रेलवे पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत दर्ज की है। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान मनोज भोसले (57) के रूप में हुई है। स्टेशन के कर्मचारियों को सूचना मिली कि कलवा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शुक्रवार की रात एक यात्री की लोकल से गिरकर मौत हो गई। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना ठाणे रेलवे पुलिस को दी। पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान मृतक यात्री के बटुए में मनोज भोसले के नाम का एक पहचान पत्र मिला। इस पहचान पत्र से पुलिस को पता चला कि उक्त यात्री पवई थाने में कार्यरत है। ठाणे रेलवे पुलिस ने पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और भोसले के परिवार के सदस्यों से भी संपर्क किया और घटना की जानकारी दी। पुलिस उपनिरीक्षक मनोज भोसले शुक्रवार को अपनी दिन की पाली काम करने के बाद शाम सात बजे कलवा स्थित अपने घर जा रहे थे। रात नौ बजकर 20 मिनट के बीच कलवा रेलवे स्टेशन के चौथे प्लेटफॉर्म से फास्ट लोकल से उतरने के प्रयास में वह चूक के कारण गिर गया। रेलवे पुलिस ने बताया कि सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है।


