प्रतापगढ़: (Pratapgarh) प्रतापगढ़-मुसाफिरखाना हाईवे पर शनिवार सुबह ट्रक की चपेट मेंआने से कार सवार इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी की मौत हो गई। कोहरे की वजह से हुए हादसे में इंस्पेक्टर की कार आगे सेपूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का गेट काटकर इंस्पेक्टर का शव बाहर निकाला जा सका। इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी प्रयागराज में शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक केपद पर कार्यरत थे और आज सुबह न्यायालय के कार्य से प्रयागराज से रायबरेली जा रहे थे। हादसे के बाद बेकाबू ट्रक भी सड़क किनारे पलट गया।
जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर अमर सिंह रघुवंशी (45) मौजूदा समय में प्रयागराज के शहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत था। वह मूल रूप से अमेठी जनपद के गंगागंज निवासी थे। शनिवार सुबह न्यायालय के कार्य से निजी कार द्वारा रायबरेली जा रहे थे। वह कार खुद ड्राइव कर रहे थे।
प्रतापगढ़-अमेठी मार्ग पर जैसे हीवह पारा हमीदपुर मोड़ के निकट पहुंचे, विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बेकाबू ट्रक पलट गया। जबकि इंस्पेक्टर की कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इंस्पेक्टर उसी में फंस गए। हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर अंतू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सादी वर्दी में होने के कारण इंस्पेक्टर की पहचान काफी देर मेंहो पाई।
सड़क दुर्घटना में इंस्पेक्टर की मौत की जानकारी होते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अमर सिंह रघुवंशी की गिनती तेज तर्रार अफसरों में की जाती थी। हादसे की सूचना पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को चीरघर भेज दिया गया है।


