spot_img

Sydney: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीबीएल मैचों की संख्या कम करेगा, खिलाड़ियों के मिलेगा आईएलटी20 में खेलना का मौका

सिडनी:(Sydney) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में मैचों की संख्या कम करने की तैयारी में है जिसके बाद देश के अधिक खिलाड़ियों को क्रिस लिन और मार्कस स्टोइनिस की राह पर चल कर यूएई में होने वाले आईएलटी20 में खेलने का मौका मिलेगा।

‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की एक रिपोर्ट के अनुसार सीए आगामी सत्र में बीबीएल के मैचों की संख्या को 61 से घटाकर 43 करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे होने पर यह लीग 26 जनवरी के आसपास खत्म हो जाएगी और इससे देश के कई खिलाड़ियों के लिए यूएई टी20 लीग में खेलने का द्वार खुल जायेगा।

लिन ने एडीलेड स्ट्राइकर्स (बीबीएल टीम) के लिए 11 मैच खेलने का करार किया है वह इसके बाद आईएलटी20 टीम गल्फ जायंट्स के साथ जुड़ने के लिए यूएई रवाना हो जायेंगे। दूसरी ओर स्टोइनिस ने शारजाह वॉरियर्स के साथ करार किया है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक 13 जनवरी से 12 फरवरी तक होने वाले आईएलटी20 में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 क्रिकेटरों से संपर्क किया गया था। एसीए (ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का संघ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोड ग्रीनबर्ग ने शुक्रवार को ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘ कई बार कम चीजों से आपको फायदा हो सकता है। मैचों की संख्या कम होने से हर मैच पर अधिक ध्यान दिया जायेगा।’’

Mumbai : गौतम बुद्ध की भाईचारे की भावना संविधान के दिल में है : मुख्यमंत्री

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने गणतंत्र दिवस के पर्व पर सोमवार को मुंबई में कहा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles