spot_img

THANE : वाहन बुकिंग के नाम पर सात लाख की ठगी

ठाणे : वाहन बुकिंग कर देने के बहाने फरियादी दत्तात्रेय सुभाष शिरमे और उसके मित्र के साथ साथ लाख की जालसाजी की गई। पैसे की अदायगी के बाद भी जालसाजों ने कार उसके नाम पर नहीं किया और साथ ही पैसे भी नहीं लौटाए। इसकी शिकायत वर्तक नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार फरियादी शिरमे और उसके मित्र ने कार लेने के लिए अथर्व होटल के मालिक और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
जालसाजी मामले में आरोपियों के नाम अथर्व होटल के मालिक प्रफुल भडके, प्रविण भडके, प्रदिप भडके बताएं गए हैं। आरोपियों ने फरियादी से 6 लाख 16 हजार और उसके मित्र से 1 लाख 63 हजार 89 रुपए की जालसाजी की। यह रकम जालसाजों ने फोन पे और बैंक ट्रांसफर के द्वारा प्राप्त किया था। तीनों आरोपियों ने फरियादी और उसके मित्र के साथ 7 लाख 79 हजार रुपए लेकर कार उसके नाम पर नहीं करते हुए रकम अपने पास रख ली। उक्त ठगी के खिलाफ वर्तक नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles