आलोक गुप्ता
प्रयागराज : माघ मेले के प्रथम स्थान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 5 लाख, 10 हजार लोगों ने माघ मेला में स्नान किया। स्नान के लिए मेला क्षेत्र में बनाए गए 14 घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके दृष्टिगत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने देर रात से ही मेला क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया था।
मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मेला अधिकारी अरविंद कुमार चौहान, अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी एवं दयानंद प्रसाद ने मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए सभी सेक्टरों एवं घाटों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराईं।
सुरक्षा की दृष्टि से एडीजी भानु भास्कर, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, आईजी चंद्र प्रकाश, पुलिस अपर आयुक्त आकाश कुलहरी, एसएसपी मेला राजीव नारायण मिश्र, एसपी मेला आदित्य शुक्ल समेत तमाम पुलिस अधिकारी भी रात से ही भ्रमणशील रहे और सभी मातहत अफसरों और कर्मियों का हौसला बढ़ाया। श्रद्धालुओं को ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए पूरे मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अलाव की भी व्यवस्था कराई गई थी और पूरे स्नान की अवधि में किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।