
उल्हासनगर : उल्हासनगर में बेचने के लिए एक सबडीलर ने डीलर से 14 मोटर साइकिल लिया। परन्तु दो दिन बाद दुकान में ताला लगाकर सबडीलर ने मोटर साइकिल लेकर गायब हो जाने की खबर प्रकाश में आई है। पुलिस सबडीलर की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर-1 में रहने वाला 52 वर्षीय अरुण एलसिंघानी मोटर साइकिल का डीलर हैं। पिछले महीने प्राइड मोटर्स के मालिक अरुण से सबडीलर गिरीश रामरखियानी ने 11 लाख 58 हजार रुपए कीमत की 14 मोटर साइकिलें बेचने के लिए ले गया। मोटर साइकिल ले जाकर गिरीश ने अपनी दुकान में रखा था, परन्तु दो दिन बाद अचानक दुकान पर ताला लगा दिया। मोटर साइकिल लेकर चंपत हो गया। फिलहाल अरुण एलसिंघानी की शिकायत पर उल्हासनगर पुलिस ने गिरीश रामरखियानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश जाधव (अपराध) के कर रहे हैं।


