spot_img

ULHASNAGAR : मोटरसाइकिल की टक्कर से बुजुर्ग जख्मी

उल्हासनगर : पैदल जा रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को लापरवाही से चला रहे एक मोटरसाइकिल की टक्कर से बुजुर्ग जख्मी सवार द्वारा धक्का देने से गंभीर रूप से जख्मी करने की घटना सामने आयी है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोटर साईकिल सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गयी है। उल्हासनगर 4 के कुर्ला कॅम्प परिसर में दिनकर हरिभाऊ खोसे (75 )नामक बुजुर्ग अपनी पत्नी दिपा दिनकर खोसे (65) के साथ रहते हैं। दिनकर कैलास कॉलनी परिसर से सामान खरीदारी करने गए थे। इसी दरम्यान सामान लेकर लौट रहे थे कि गलत दिशा से तेजी से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार अर्जुन उत्तमराव ( 35 ) ने जोरदार टक्कर मार दी।
घटना से दिनकर सड़क पर गिर गए
इस घटना से दिनकर सड़क पर गिर गए और उनके सिर,हाथ पर गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गए। जख्मी दिनकर को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी ने गंभीर रूप से जख्मी होने की जानकरी देते हुए आरोपी मोटरसाइकिल सवार अर्जुन के खिलाफ हिल- लाईन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार माने कर रहे हैं।

Mumbai : वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राज पुरोहित का निधन

मुंबई : (Mumbai) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज पुरोहित (70) (Senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles