
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही : भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में मंगलवार को किसानों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सिंचाई के लिए पानी की मांग की, साथ ही छुट्टा मवेशियों द्वारा किए जा रहे नुकसान सेभी निजात दिलाने की मांग की।
विकास खंड ज्ञानपुर के जखांव, सरई मिश्रानी ननवगपुर, सरई राजपूतानी, जोहरपुर, पूरे दीवान आदि गांवों का कहना है कि छुटटा मवेशियों के द्वारा गेहूँ, अरहर, जौ, मटर, चना, आलू, सब्जी की फसलों पर रात के वक्त आवारा पशुओं का झुंड टूट पड़ता है। भीषण ठंड में किसानों को रात-रातभर जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है। दूसरी तरफ ट्यूबवेल नाली के पुनर्निर्माण एवं एक महीने से जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है।
जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपकर किसानों ने कहा कि एक तरफ मवेशी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो दूसरी तरफ सिंचाई बाधित होने से फसलों की बढ़त नहीं हो पा रही है। ट्रांसफार्मर माहभर से जला पड़ा है, जबकि बिजली विभाग और योगी सरकार सप्ताहभर के भीतर ट्रांसफार्मर को बदलवाने का दावा कर रही है।
किसानों ने चेताया कि अगर समय रहते प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो किसानों की समस्या और बढ़ जाएगी। इस मौके पर भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री अनिल मिश्र, जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश उपाध्याय, जिला मंत्री रोहित सिंह, जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर दुबे, मंडल अध्यक्ष रजनीश पांडेय समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।


