
मुंबई : वर्तमान में घाटकोपर में नगर पालिका के राजावाड़ी अस्पताल को कई असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे रोजाना सैकड़ों मरीज व उनके परिजन प्रभावित हो रहे हैं. कुछ दिन पहले शिव आरोग्य सेना के पदाधिकारियों ने प्रसाद के पदाधिकारियों से मुलाकात कर इस पृष्ठभूमि पर बयान दिया था. अब फिर कुछ समाजसेवियों ने अस्पताल में बंद पड़ी मशीनरी का निरीक्षण कर अधिकारियों से सवाल किया है. राजावाड़ी अस्पताल में बंद पड़ी सिटी स्कैन मशीन व एमआरआई मशीन अभी तक चालू नहीं हो पाई है। इस संबंध में बार-बार पत्र व्यवहार करने के बावजूद नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नगर निगम का करोड़ों का फंड देने के बावजूद भी सुविधाएं नहीं
इसलिए कुछ समाजसेवियों ने नए साल की पूर्व संध्या पर राजावाड़ी अस्पताल का दौरा कर नए साल में होने वाली असुविधाओं को दूर किया। नगर निगम का करोड़ों का फंड होने के बावजूद सुविधाएं नहीं दी जाती हैं। कार्यकर्ताओं ने मरीजों को हो रही असुविधा और इससे उनकी जान को खतरा, निजीकरण का घाटा, दवाओं की कमी और जिसके कारण मरीजों को दवा बाहर से लानी पड़ रही है, जैसे कई मुद्दे उठाए हैं। रात में शौचालय नहीं होने से मरीजों के परिजनों को परेशानी होती है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के माध्यम से मामले को जनता और नगर पालिका के ध्यान में लाने का प्रयास कर रहे हैं।
सुविधाएं शुरु न होने पर भारतीय जन अधिकार संघ करेगा जनांदोलन
यदि इन सुविधाओं को जल्द से जल्द शुरू नहीं किया गया, तो संवैधानिक माध्यम से भारतीय जन अधिकार संघ की ओर से जनांदोलन किया जाएगा। सुहास लक्ष्मण करांडे, बीरेंद्र मोरया, चिरारा मगाड़े, अतुल साल्वे आदि ने भी चेतावनी दी है कि इसकी जिम्मेदारी नगर निगम, नप विभाग और राजावाड़ी अस्पताल प्रशासन की रहेगी। इस दौरान शिव आरोग्य सेना के प्रदेश समन्वयक जितेंद्र सकपाल सहित नार्थ ईस्ट मुंबई के सह समन्वयक व पूर्व अनुमंडल प्रमुख प्रकाश वाणी व कई पदाधिकारियों ने इस मुद्दे पर तथा चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने व आईसीयू के आधुनिकीकरण के लिए उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भारती राजुलवाल, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन पैनवार से मुलाकात कर बयान दिया गया है। वादा किया गया था कि प्रशासन नगर पालिका से मिलकर समस्याओं का समाधान करवाएगा। अब फिर से समाजसेवियों ने इस पर अमल करते हुए राजावाड़ी अस्पताल में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।


