
भोपाल: (Bhopal) मध्यप्रदेश में अनूपपुर जिले के कोतमा में नववर्ष समारोह के दौरान कथित तौर पर हवा में गोली चलाने के आरोप में कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया।कोतमा विधानसभा सीट से विधायक सराफ के इस फायरिंग वाले वीडियो के वायरल होने के बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके कुछ ही घंटे बाद यह मामला दर्ज किया गया। वीडियो में सराफ मंच पर बॉलीवुड के मशहूर गीत ‘मैं हूं डॉन’ पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।मिश्रा के निर्देश की स्थिति जानने के लिए अनूपपुर के पुलिस अधीक्षक जीतेंद्र सिंह पवार से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि सराफ पर भारतीय दंड संहिता की धारा 336 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय व्यक्ति भुवनेश्वर शुक्ला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ कोतमा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उनके अनुसार पुलिस रिकार्ड के अनुसार विधायक के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है।पवार ने कहा, ‘‘हम जांच करेंगे कि क्या यह वही हथियार है जिससे उन्होंने फायरिंग की।’’ संपर्क किए जाने पर सराफ ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने पटाखा फोड़ने वाली बंदूक से फायर किया था। उनका कहना था कि इसे दिवाली में पटाखे फोड़ने के लिए बच्चों द्वारा उपयोग किया जाता है।
मिश्रा ने सुबह यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने भी वो वीडियो देखा है। इस तरह से फायरिंग करना एवं लहराना गलत है। मैंने अनूपपुर पुलिस अधीक्षक को सराफ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’ उनकी प्रतिक्रिया तब आई जब उनका ध्यान सोशल मीडिया पर चल रहे नए साल के जश्न के दौरान सराफ द्वारा किए गए हवाई फायरिंग के वीडियो की ओर दिलाया गया।यह पहली बार नहीं है जब सराफ मुश्किल में फंसे हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनके खिलाफ मध्यप्रदेश में एक ट्रेन में 32 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, उन्होंने इस आरोप को झूठा बताया था।


