spot_img

Bhadohi : डीएम, एसपी ने किया रक्तदान, रक्तदान करने वाले पुलिस कर्मियों को रिवार्ड लीव का तोहफा

Bhadohi: DM, SP donated blood, gift of reward leave to the police personnel who donated blood

भीषण ठंड के बावजूद 40 से अधिक पुलिस कर्मियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच दिया खून
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi) इंडियन
रेड क्रास सोसाइटी और सिविल डिफेंस सोसइटी के बैनर तले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिलाधिकारी गौरांग राठी और कप्तान डा. अनिल कुमार ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान की अहमियत समझाते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा, दान (जैसे- मतदान, अन्नदान, अंगदान) कई प्रकार के होते हैं। लेकिन, रक्तदान सबसे महत्वपूर्ण है। दूसरे किसी भी प्रकार के दान में समय मिल सकता है, लेकिन रक्तदान आपातकालीन स्थिति में काम आता है। इससे किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। हमें रक्तदान के लिए आगे आने के साथ-साथ लोगों को प्रेरित भी करना चाहिए। एसपी ने कहा, रक्तदान को लेकर लोगों में जो भी भ्रांतियां हैं, उन्हें खत्म करने की जरूरत है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं होती। रक्तदान के बाद एक-दो दिन में आदमी पहले जैसा महसूस करने लगता है। शरीर में स्वत: रक्त का निर्माण होता रहता है।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने भी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। इस आयोजन के लिए रेड क्रास सोसाइटी और सिविल डिफेंस सोसाइटी के साथ-साथ भीषण शीतलहर के बीच रक्तदानकरने पहुंचे पुलिस कर्मियों की भी सराहना की।
रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय, पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाइन सहित समस्त थानों से आए पुलिस कर्मियो ने भी रक्तदानके लिए पंजीकरण करवाया और रक्तदान किया। इसके उपरांत रक्तदाताओं का रजिस्ट्रेशन कर प्रमाणपत्र वितरित किया गया। एसपी ने रक्त देने वालों को प्रमाणपत्र देने के साथ-साथ रिवार्ड लीव की घोषणा भी की। इस शिविर में 40 से अधिक पुलिस कर्मियों ने पंजीकरण करवाने के साथ-साथ रक्तदान किया।

Mumbai : वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राज पुरोहित का निधन

मुंबई : (Mumbai) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज पुरोहित (70) (Senior Bharatiya Janata Party (BJP) leader...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles