
भिवंडी : भिवंडी टोरंट पावर विजली चोरी रोकने के लिए लगातार बिजली चोरों पर शिकंजा कस रही है, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी पर मामले दर्ज हो रहे हैं। अब पुलिस भी कोर्ट के आदेश पर बिजली चोरों को हिरासत में लेकर जेल भेजना शुरू कर दिया है। बिजली चोरी करने व टोरेंट पॉवर कंपनी के कर्मचारियों से छेड़ छाड़ तथा उनके कार्यों में रोकावट पैदा करने वाले दो लोगों के खिलाफ तालुका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय में हाजिर किया है। जहां पर न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका पुलिस ने परोल रोड़ स्थित टेंभीवली गांव निवासी जितेन्द्र यशवंत भोईर पर 9,13,983 रुपए बिजली चोरी के दो मामले दर्ज किये थे। इसी तरह दूसरा ब्यक्ती वहीं का निवासी रवींद्र चंद्रकांत पाटिल के खिलाफ 2, 58,167 रुपए का बिजली चोरी का मामला दर्ज हुआ था।
अवैध रूप से बिजली आपूर्ति लेते हुए पकड़ा गया आरोपी
तालुका पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दत्तात्रेय बोराटे ने 22 दिसंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठाणे न्यायालय में हाजिर किया। जहां पर न्यायालय ने दोनों को 14 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। टोरंट कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टोरेंट पॉवर कंपनी के टीम द्वारा बिजली सप्लाई जांच एवं सर्वेक्षण के दरमियान दोनों आरोपियों को बिजली नेटवर्किंग से छेड़छाड़ कर अवैध रूप से बिजली आपूर्ति लेते हुए पकड़ा गया था। कंपनी के उड़ान दस्ते ने दोनों आरोपियों के बिजली आपूर्ति खंडित कर केबल जब्त कर लिया था तथा तालुका पुलिस थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपी जितेन्द्र यशवंत भोईर के विरूद्ध एफ आई आर क्रमांक 375 / 22 व 421/ 21 तथा रविन्द्र चंद्रकांत पाटिल के विरूद्ध एफ आई आर क्रमांक 346/22 अंर्तगत बिजली चोरी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।


