
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
रायपुर:(Raipur)छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर(Chhattisgarh’s capital Raipur) में नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुए सड़क हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हादसा राखी थाना क्षेत्र के निमोरा इलाके में हुआ। अधिकारी के मुताबिक, अभनपुर थाने में तैनात कांस्टेबल संदीप टिर्के (32) शनिवार रात ड्यूटी पर जा रहे थे कि तभी उनकी मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई।
उन्होंने कहा कि उसी समय एक अन्य मोटरसाइकिल से आ रहे दिनेश रक्सेल (30) नाम के युवक ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया जिससे मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में दिनेश की मौके पर ही मौत पर हो गई, जबिक कांस्टेबल टिर्के को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले दोनों लोग रायपुर के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर इसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।


