New Delhi: निरंतर प्रदर्शन और रणनीति का कार्यान्वयन सफलता के लिये महत्वपूर्ण होगा: पूर्व कप्तान सरदार

0
415
New Delhi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi)
पूर्व कप्तान सरदार सिंह (former captain sardar singh) को लगता है कि जनवरी में ओडिशा में होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व कप में शुरू से अंत तक निरंतर प्रदर्शन, बारीकियों पर ध्यान और रणनीति का सही तरह के कार्यान्वयन भारत की सफलता के लिये अहम होगा।

भारत के 2010 और 2014 विश्व कप (former captain sardar singh) अभियान का हिस्सा रहे इस महान खिलाड़ी ने कहा कि मौजूदा टीम ने हाल के वर्षों में काफी अच्छा काम किया है जिसमें तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतना शामिल है लेकिन खिलाड़ियों को हर वक्त बेहतर करने के लिये भूखा रहना चाहिए।

सरदार (Sardar) ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम को कड़ा अभ्यास करना और वो भी लंबे समय के लिये। पदक जीतने के लिये बारीकियों पर ध्यान देना पड़ेगा और टीम को एकजुट काम करना होगा और हर समय एक दूसरे की मदद करनी होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा टीम हाल के वर्षों में अच्छा कर रही है और वे काफी प्रतिभाशाली भी हैं। उन्हें कभी भी संतुष्ट नहीं होना चाहिए, हमेशा और अधिक भूखे रहना चाहिए। ‘‘ हॉकी विश्व कप 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में खेला जायेगा। भारतीय टीम इसमें पोडियम स्थान हासिल करना चाहेगी।

सरदार ने कहा, ‘‘एक बार खिलाड़ी ओडिशा में विश्व कप में मैदान पर उतर जायेंगे तो खिलाड़ी ने पहले क्या किया है, यह मायने नहीं रखेगा। उन्हें मैच के शुरू में सीटी बजने से लेकर अंत में हूटर बजने तक कड़ी मेहनत करनी होगी और हर समय निरंतर रहना होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अतिरिक्त प्रयास और फोकस टीम के प्रदर्शन के लिये अहम होगा, साथ ही रणनीति का सही तरह से कार्यान्वयन महत्वपूर्ण होगा। अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो नतीजे अपने आप ही मिल जायेंगे। ’’