spot_img

Meerut: तीन दिवसीय मेरठ साहित्यिक महाकुंभ आरंभ

Meerut

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मेरठ :(Meerut)
मेरठ में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ में साहित्य जगत की कई हस्तियों (many celebrities) ने भाग लिया और विचार साझा किए।

क्रांतिधरा साहित्य अकादमी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के सहयोग से बृहस्पति भवन में इस महाकुंभ के छठे संस्करण का आयोजन किया है।

जापान की साहित्यकार डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा को समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके अलावा साहित्य जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने इसमें भाग लिया।

तीन दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन के दूसरे सत्र में ‘हिन्दी की वैश्विक स्थिति’ विषय पर परिचर्चा हुई।

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय ने इस मौके पर कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होने के साथ-साथ दीपक का भी काम करता है और समाज को नई राह दिखाता है।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles