KALYAN : टिटवाला में दिल दहला देने वाली घटना

0
271

नशे में धुत पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया वार

कल्याण : कल्याण के पास टिटवाला इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहां एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस मामले में टिटवाला थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में टिटवाला पुलिस ने युवक दुते को गिरफ्तार किया है। युवक शराब का आदी था। इसलिए खुलासा हुआ है कि पति और पत्नी के बीच लगातार कहासुनी के चलते युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

युवक ने अपनी पत्नी उषा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया
बिंदुसार फार्म हाउस कल्याण के पास टिटवाला में आप्टी इलाके में स्थित है। इस फार्म हाउस पर युवक दुते काम कर करता था। वह अपनी पत्नी के साथ इसी स्थान पर रहता था। युवक शराब का आदी था। जिसके चलते दोनों पति-पत्नी में लगातार मारपीट हो थी रही थी। 23 नवंबर की रात करीब 8 से 9 बजे पति युवक और पत्नी उषा के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इसी विवाद में युवक ने अपनी पत्नी उषा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इस हमले में उषा की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में उषा के भाई दत्तू परते ने टिटवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसके बाद टिटवाला पुलिस ने उषा की हत्या के मामले में केस दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।