spot_img

Bhadohi: कोल्हण विस्फोट की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, 12 लोगों की हुई थी मौत

Bhadohi: Magisterial inquiry begins in Kolhan blast, 12 people died

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
23 फरवरी 2019 को जनपद के ग्राम कोल्हण (थाना चौरी) में एक मकान में हुए विस्फोट के मामले की मजिस्ट्रीयल जांच की जा रही है। यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (फाइनेंस) शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि यदि उक्त प्रकरण में किसी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में 12 दिसंबर तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपनी बात प्रस्तुत कर सकता है।
बताते चलें कि 23 फरवरी 2019 को प्रातः 11-15 बजे ग्राम कोल्हण, थाना चौरी, तहसील भदोही में कलियर मंसूरी के मकान में अचानक विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, जिसके मलबे में दबने के कारण कुल 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। उक्त मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट भदोही को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

24 नवंबर के स्थान पर 28 को मिलेगा अवकाश
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रमुख सचिव (उत्तर प्रदेश शासन) के आदेशानुसार गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर 24 नवंबर के स्थान पर 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। गुरू तेज बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर अब जनपद में 28 नवंबर को अवकाश रहेगा।

Kuala Lumpur : मलेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में सुंग शुओ युन को हराया, प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

कुआलालंपुर : (Kuala Lumpur) लंबी चोट से वापसी कर रहीं भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (Indian badminton star PV Sindhu) ने शानदार...

Explore our articles