Prayagraj : माफिया अतीक अहमद की एक अरब, 23 लाख की अचल संपत्ति कुर्क

0
242
Prayagraj: Mafia Atiq Ahmed's one billion, 23 lakh immovable property attached

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों के खिलाफ प्रशासनिक शिकंजा लगातार कसता जा रही है। अनवरत की जा रही कुर्की की कार्रवाई के क्रम में बुधवार को अतीक अहमद के ऊपर सबसे बड़ी चोट की गई है। बुधवार को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत एक अरब, 23 लाख रुपये की अचल संपत्ति को सीज किया गया है। प्रशासन व पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर डुग्गी पिटवाई और प्रापर्टी को कुर्क किएजाने का बोर्ड भी मौके पर लगवाया।
कुर्क की गई संपत्ति झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया में स्थित है। गुजरात में जेल में निरुद्ध माफिया अतीक अहमद पुत्र स्व. हाजी फिरोज अहमद (निवासी कसारी-मसारी व चकिया, खुल्दाबाद) द्वारा अपने पिता व चाचा के नाम से हवेलिया झूंसी में अचल संपत्ति क्रय की गई थी। बुधवार को एसडीएम फूलपुर, तहसीलदार फूलपुर, एसपी सिटी, सीओ द्वितीय, सीओ पंचम के साथ प्रभारी निरीक्षक झूंसी, प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज, प्रभारी निरीक्षक कीडगंज, एसओ जार्जटाउन, एसओ पूरामुफ्ती भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि अतीक अहमद ने अपराध के जरिए अर्जित धन से अपने पिता स्व. हाजी फिरोज अहमद व चाचा उस्मान अहमद के नाम पर भूखंड संख्या 80, रकबा 1.8 हेक्टेयर (हवेलिया, झूंसी) और भूखंड संख्या 80, रकबा 1.13 हेक्टेयर (हवेलिया, झूंसी) को क्रय किया था। एसपी सिटी ने बताया कि आगे भी कुख्यात माफिया व IS गैंग के सरगना, हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित की गई अन्य संपत्तियों की खोजबीन कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अतीक अहमद के खिलाफ वर्ष 1990 से लेकर 2022 तक कुल 100 मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं, इसमें बसपा विधायक राजू पाल की हत्या का मामला भी शामिल है।