Chandigarh : डेरा अनुयायी हत्याकांड : राजस्थान में मुठभेड़ के बाद छठा आरोपी गिरफ्तार

0
184
Dera follower murder: Sixth accused arrested after encounter in Rajasthan

चंडीगढ़: (Chandigarh) डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में शामिल संदिग्ध शूटर को जयपुर में पंजाब पुलिस के जवानों के साथ हुई संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।पंजाब पुलिस के गैंगस्टर-रोधी कार्यबल के प्रमुख प्रमोद बान ने कहा कि मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान राज हुड्डा के रूप में हुई है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘गैंगस्टर-रोधी कार्यबल ने एक सफल अभियान में फरीदकोट के डेरा प्रेमी हत्याकांड के मुख्य शूटर को जयपुर से गिरफ्तार किया है। संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद राज हुड्डा को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें वह घायल हो गया है।’’वर्ष 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में आरोपी रहे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की 10 नवंबर को फरीदकोट के कोटकपूरा में उनकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के छह हमलावरों में से पांच को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।