spot_img

Prayagraj : दो घंटे तक हाईवे जाम करने, पुलिस से हाथापाई करने के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

Prayagraj: Three arrested for blocking the highway for two hours, scuffling with the police

18 नवंबर को फाफामऊ में लखनऊ राजमार्ग पर शव रखकर किया था चक्काजाम
आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस टीम से हाथापाई करने के मामले में तीन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी फाफामऊ थाने की पुलिस ने की है। थानाध्यक्ष फाफामऊ ने बताया कि धारा 147, 148, 341, 332, 353, 186, 504, 506, 7सीएल एक्ट के नामजद वांछित मोहम्मद आमिर बादशाह पुत्र मोहम्मद हामिद (निवासी रूदापुर, फाफामऊ), मोहम्मद नूर आलम पुत्र मोहम्मद हारून (निवासी मोरहूं, चंदापुर, फाफामऊ) और महेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व. महादेव पटेल (निवासी सिंगारपुर, फाफामऊ) को क्षेत्र के दूधाधारी गेट के समीप से गिरफ्तार किया गया है।
एसओ ने बताया कि 18 नवंबर को अभियुक्तों ने तमाम लोगों के साथ सहदेव पटेल (निवासी सिंगारपुर, फाफामऊ) का शव लखनऊ राजमार्ग पर जाम लगा दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जाम खोले जाने का अनुरोध किया तो आरोपियों ने पुलिस के साथ न सिर्फ धक्का-मुक्की की बल्कि हाथापाई भी की। सरकारी कार्य में बाधाडालते हुए पुलिस को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस वजह से तकरीबन दो घंटे तक दोनों तरफ का आवागमन थमा रहा। इस मामले में पुलिस ने सुसंगत धाराओं में आमिर बादशाह, जगह बहादुर पटेल, शमला देवी, विनोद कुमार पटेल, राम बहादुर पटेल, छेदीलाल पटेल, राजकुमार मौर्य, महेंद्र कुमार पटेल, कंचन पटेल, अजय कुमार कुशवाहा (निवासीगण सिंगारपुर, फाफामऊ), सुनील मौर्य, रामसुमेर (निवासी रैया, सोरांव), नूर आलम (निवासी चंदापुर) समेत 50-60 अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया था।
गिरफ्तार करने के बाद तीनों का चालान भेज दिया गया है। एसओ फाफामऊ ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Mumbai : वसई-विरार मनपा में बहुजन विकास आघाडी को बहुमत

मुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) चुनाव के नतीजों (Vasai-Virar City Municipal Corporation) में एक बार फिर लोकनेता हितेंद्र ठाकुर का वर्चस्व देखने...

Explore our articles