spot_img

Bhadohi : आधार प्रमाणित करवाएं, अन्यथा नहीं आएगी पेंशन

Bhadohi: Get Aadhaar certified, otherwise pension will not come

सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा दिव्यांग भरण पोषण अनुदान पेंशन / कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों का शत प्रतिशत आधार प्रमाणीकरण करवाया जाना है। इसके लिए वेब पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर आधार प्रमाणीकरण की सुविधा प्रदान की गई है। लाभार्थी द्वारा स्वयं या किसी सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से आधार आथेंकेशन के लिए मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर आधार आथेंटीकेशन किया जा सकता है।
बताया कि यदि लाभार्थी के आधार कार्ड व विभागीय डेटा बेस में कतिपय भिन्नताएं हैं, जिसके कारण आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो रही है तो विभागीय डेटा बेस में युक्तियुक्त परिवर्तन कर प्रमाणीकरण की पक्रिया पूर्ण की जा सकती है। यदि लाभार्थी को अपने आधार प्रमाणीकरण में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह अपना आधारकार्ड, बैंक पासबुक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि अभिलेखों के साथ जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होकर आधार प्रमाणित करवा सकता है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजय कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों से अपील की है कि वह मोबाइल नंबर, किसी भी सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से वेब पोर्टल www.sspy-up.gov.in पर पंजीकृत करवाकर अपना आधार कार्ड संख्या सत्यापित कराते हुए अपना आधार प्रमाणीकरण शीघ्र करवा लें। यदि समय रहतेआधार प्रमाणीकरण नहीं करवाया जाता तो उन्हें पेंशन की आगामी किश्त की धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। यदि कार्यालय आने में कठिनाई हो रही है तो whatsapp No. 9559614063 पर बैक पासबुक, आधार कार्ड की कापी एवं मोबाइल नंबर भेज दें, ताकि कार्यालय से आधार प्रमाणीकरण कराया जा सके।

South 24 Parganas : शराब में ज़हर मिलाने का आरोप, तीन की मौत

दक्षिण 24 परगना : (South 24 Parganas) जिले के बसंती थाना इलाके (Basanti police station area of ​​South 24 Parganas district) में पुरानी दुश्मनी...

Explore our articles