Prayagraj : परेड ग्राउंड में पुलिस मुठभेड़, तीन लुटेरे गिरफ्तार, दो को लगी गोली

0
313
Prayagraj: Police encounter in parade ground, three robbers arrested, two shot

आलोक गुप्ता
प्रयागराज: (Prayagraj)
बीती रात परेड ग्राउंड में पुलिस व बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्त में आए दो बदमाशों को पुलिस की गोलीलगी है, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मुठभेड़ में कीडगंज और अतरसुइया थाना पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही। पुलिस के हत्थे चढ़े लुटेरों ने परेड मैदान में मोबाइल छीनने का विरोध करने पर युवक को गोली मारी थी।
यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि बीती रात मुखबिर के द्वारा सटीक सूचना मिलने पर कीडगंज और अतरसुइया थाने की पुलिस टीम ने परेड मैदान में घेराबंदी की और लुटेरों का इंतजार किया। कुछ इंतजार के बाद बिना नंबर की बाइक पर तीन लोग आते दिखे। नजदीक आने पर पुलिस ने सामने आकर तीनों को रोकने की कोशिश की तो तीनों बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर भी कर दिया।
बदमाशों की गोली से खुद का बचावकरते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल होकर गिर पड़े, जबकि एक को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। घायल बदमाशों की शिनाख्त राज उर्फ रोमियो (निवासी संजयनगर, झोपड़पट्टी, जार्जटाउन), रजत पासी पुत्रविजय पासी (बाराडीह, हासिमपुर, जार्जटाउन) के रूप में हुई है। जबकि तीसरे बदमाश की पहचान प्रकाश पासी पुत्र अशोक कुमार (निवासी गणेशनगर, म्योराबाद, थाना कैंट) के रूप में हुई है। इसके बाद पुलिस ने घायल राज और रजत को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आगे कीविधिक कार्रवाई कर रही है। इनके कब्जे से .32 बोर का एक तमंचा और 315 बोर का दो तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। इसके अलावा बिना नंबर की एक मोटरसाइकिल भी मिली है। तीनों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।