
बी.डी यादव
मुंबई :(MUMBAI) देश के अग्रणी घुड़दौड़ केंद्रों (Leading horse racing centers of the country) में शुमार रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब के सौजन्य से आगामी रविवार से महालक्ष्मी रेसकोर्स पर 22 दिनों वाले सत्र की शुरुआत हो रही है। इन 22 दिनों में 11 दिन घुड़दौड़ दूधिया रोशनी में आयोजित की जाएगी।
रॉयल वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब द्वारा दौड़ों के लिए ईनामी राशि देश के सभी घुड़दौड़ केंद्रों से अधिक रखी गई है। शिवेन सुरेन्द्रनाथ की अगुवाई में क्लब की विपणन समिती ने सभी क्लासिक दौड़ों के लिए प्रायोजक ढूढ़ने में सफल रही है, जो कि एक उल्लेखनीय बात है।
इस बार क्लब के सभी सदस्यों, घोड़ा मालिकों और प्रशिक्षकों के लिए पहली बार प्रवेश निशुल्क रखा गया है, जिससे आशा है कि प्रत्येक घुड़दौड़ वाले दिन भीड़ अधिक रहेगी।