PRAYAGRAJ : 37वीं इंदिरा मैराथन की तैयारियां पूरी, विजेता को मिलेंगे दो लाख रुपये

0
727

आलोक गुप्ता
प्रयागराज : 37वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 19 नवंबर को सुबह निर्धारित मार्ग पर देश के कोने-कोने से आए धावक दौड़ लगाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर होने वाली 42.195 किलोमीटर लंबी मैराथन की शुरुआत आनंद भवन से सुबह साढ़े छह बजे होगी।
मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में स्थित क्षेत्रीय खेल कार्यालय में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि 19 नवंबर को सुबह साढ़े छह बजे मैराथन दौड़ आनंद भवन से शुरू होगी। इसके बाद बाद स्वराज भवन, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, आयुक्त आवास, महर्षि पतंजलि, पुलिस लाइन, धोबी घाट चौराहा, एजी ऑफिस, पत्थर गिरिजाघर से धावक सिविल लाइंस के एमजी मार्ग पर आएंगे। फिर बिग बाजार, मेडिकल चौराहा, चुंगी चौराहा से होते हुए रींवा रोड पर पहुंचेगें।
इसके बाद रींवा रोड, चाका ब्लाक होते हुए मामा भांजा तालाब से दौड़ते हुए धावक दांदूपुर पेट्रोल टंकी से वापस लौटेंगे और फिर उसी मार्ग से वापस लौटते हुए चंद्रशेखर आजाद पार्क (कंपनी बाग) के मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश करेंगे। धावकों की यह दौड़ मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त होगी।
समापन समारोह में भाग लेंगे खेल राज्यमंत्री
42.195 किलोमीटर की मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पर आने वाले धावक को 200000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने वाले धावक को एक लाख रुपये और तीसरे स्थान पाने वाले विजेता को 75 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा 10-10 हजार रुपये के दस सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। मैराथन का समापन समारोह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा, जिसमें खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी शामिल होंगे।