spot_img

KOLKATA : प्रवर्तन निदेशालय ने जेल में टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल से पूछताछ की

KOLKATA : Enforcement Directorate interrogates TMC leader Anuvrat Mandal in jail

कोलकाता: (KOLKATA) पशु तस्करी घोटाले के धन शोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बृहस्पतिवार को आसनसोल सुधार गृह में बंद बीरभूम से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता अनुव्रत मंडल से पूछताछ की।
सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंडल से सुधार गृह में पूछताछ के लिये इजाजत मांगी थी। इससे पहले मंडल की बेटी सुकन्या ने पूछताछ के दौरान एजेंसी के अधिकारियों को बार-बार बताया था कि उसके पिता को ही उन वित्तीय खातों व लेन-देन की जानकारी है जिसके बारे में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)पहले ही दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में सुकन्या मंडल से पूछताछ कर चुका है।

टीएमसी के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अगस्त में पशु तस्करी में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया था और मामले में एजेंसी द्वारा दायर आरोपपत्र में भी उनका नाम था।
सीबीआई ने मंडल के पूर्व अंगरक्षक सहगल हुसैन को भी गिरफ्तार किया था और अपने आरोप पत्र में उसे मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया था।इसके बाद ईडी ने हुसैन को अपनी हिरासत में ले लिया था।

New Delhi : केंद्र ने कहा- हाई कोर्ट एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे सकता

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्र सरकार (Central Government) ने कहा है कि उच्च न्यायालय एयर प्यूरीफायर पर जीएसटी घटाने का आदेश नहीं दे...

Explore our articles