spot_img

San Francisco: मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर फाइनल्स: प्रज्ञानानंदा की पहली जीत, एरिगेसी फिर हारे

San Francisco

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
सेन फ्रांसिस्को:(San Francisco)
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (Indian Grandmaster R Praggnananda) ने गुरुवार को यहां मेल्टवाटर चैंपियन्स टूर फाइनल्स शतरंज टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की जबकि उनके हमवतन अर्जुन एरिगेसी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

प्रज्ञानानंदा ने तीसरे दौर में वियतनाम के लिएम कुआंग ली को 3-0 से हराया लेकिन एरिगेसी को अमेरिका के वेस्ली सो के खिलाफ 0.5-2.5 से हार झेलनी पड़ी।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव को 3-0 से हराया जबकि पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा ने भी नीदरलैंड के ग्रैंडमास्टर अनीष गिरी को 2.5-0.5 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानानंदा (चार अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह कार्लसन और डुडा (दोनों के नौ अंक) तथा गिरी (04 अंक) से पीछे हैं।

Explore our articles