
पुरुषोत्तम कनौजिया
नवी मुंबई : नवी मुंबई के एक कॉन्ट्रैक्टर को एक आरोपी लाखों रुपए की चपत लगाकर फरार हो गया है । पीड़ित व्यक्ति ने अब एपीएमसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है । पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह कॉन्ट्रैक्टर का काम करता था इसलिए उसके पास जमीन लेन देन के मामले आते रहते थे। साल 2020 में आरोपी उनके पास जमीन खरीदने का प्रस्ताव लेकर आया था। पीड़ित ने उसे एक जमीन दिखाई, तो उसने बताया कि बाद में इस बारे में जवाब देगा। इस बीच बातचीत में उसने बताया कि वह डिवाइन पॉवर सहकार निधि पाथपेड़ी का चेयरमैन है। उसकी एक दूसरी कंपनी भी है, जिसे उसकी पत्नी और पिता चलाते हैं। उसने बताया कि वह अपनी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करता है और जो भी व्यक्ति उसकी कंपनी में इन्वेस्ट करता है, वह उसे अच्छा खासा लाभ प्राप्त कर देता है, जिसके बाद उसने पीड़ित को सहकार निधि पथपेड़ी के एपीएमसी स्थित कार्यालय में बुलाया और वहां उसने कहा कि अगर आपको पैसे इन्वेस्ट करने है, तो सबसे पहले आपके निधि बैंक में अपना अकाउंट खोलना होगा, जिसके बाद आप उस अकाउंट से अगर इन्वेस्ट करोगे, तो आपको 10 रुपए का शेयर एक महीने बाद 100 रुपए कमाकर देगा। उसके झांसे में आकर उन्होंने अकाउंट खुलवाया और करीब 1 हजार रुपए के सौ शेयर खरीदे। कुछ दिन के बाद आरोपी ने उनसे कहा कि बड़ी रकम इन्वेस्ट करो, जिसके बाद उन्होंने करीब 5 लाख 50 हजार रुपए के शेयर खरीद लिए। इतने शेयर खरीदने के कई महीनों बाद भी जब आरोपी ने उन्हे पैसे वापस नहीं किए, तो उसके कार्यालय जाकर देखा तो वहां ताला लगा हुआ था। आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि वह इसी तरह कई अन्य लोगों को भी चुना लगाकर भाग गया है।