spot_img

Bhadohi : 50 फीसद बच्चों संग गायब मिले सात टीचर, बीएसए ने की विद्यालयों की जांच

Bhadohi: Seven teachers found missing along with 50 percent children, BSA investigates schools

गैरहाजिर शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश, स्पषटीकरण तलब
सत्येंद्र द्विवेदी
भदोही: (Bhadohi)
बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने विकास खंड सुरियावां व भदोही के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीएसए ने शैक्षिक गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से बच्चों से सवाल -जवाब भी किया। औचक भ्रमण के दौरान गौरहाजिर मिले सात शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बीएसए ने विकास खंड सुरियावां के कंपोजिट विद्यालय लागनबारी, प्राथमिक विद्यालय नेवादा कला और भदोही के प्राथमिक विद्यालय पिपरी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अस्ति का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान विद्यालयों में निपुण भारत लक्ष्य के अभियान की जांच की गई। बीएसए ने बच्चों का निपुण लक्ष्य टेस्ट लिया और बच्चों की उपस्थिति, मध्यान भोजन की गुणवत्ता को भी देखा।
प्राथमिक विद्यालय लागनबारी में कक्षा तीन के बच्चों द्वारा हिंदी विषय का टेस्ट लिया गया। उक्त विद्यालय में साफ-सफाई नहीं पाई गई। बच्चों की उपस्थिति भी 50% रही। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय नेवादा कला में भी बच्चों का टेस्ट लिया गया, जो ठीक पाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अस्ति में साफ-सफाई नहीं मिली। इसके अलावा बच्चों की उपस्थिति अति न्यून पाई गई।
सहायक अध्यापक विधान चंद हस्ताक्षर कर विद्यालय से गायब मिले। उनका अनुपस्थित तिथि का वेतन भुगतान प्रतिबंधित करते हुए स्पष्टीकर मांगा गया, साथ ही प्रधानाध्यापक को नोटिस निर्गत किया गया। प्राथमिक विद्यालय पिपरी में भी बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया है। बीएसए ने सभी शिक्षकों को बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। इस दौरान क्षेत्र के अन्य विद्यालयों की औचक जांच की गई, जिसमें कुल सात शिक्षक गायब पाए गए। सभी का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

Explore our articles