Bengaluru : ऑस्ट्रेलिया अगले साल बेंगलुरु में खोलेगा महावाणिज्य दूतावास

0
209
Bengaluru : Australia to open Consulate General in Bengaluru next year

बेंगलुरु: (Bengaluru) ऑस्ट्रेलिया के विदेश मामलों के सहायक मंत्री टिम वाट्स ने बुधवार को बताया कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल बेंगलुरु में एक महावाणिज्य दूतावास खोलेगा।यहां ‘बेंगलुरु टेक समिट’ (बीटीएस) के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार व्यापक रणनीतिक साझेदारी के संदर्भ में भारत के साथ अपनी प्रौद्योगिकी साझेदारी को आगे बढ़ाने को प्रतिबद्ध है।एशिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी कार्यक्रम के 25वें संस्करण में वॉट्स 40 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई प्रौद्योगिकी कंपनियों और नीति विचारकों के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।उन्होंने कहा, ‘‘ इसी वजह से हम बेंगलुरु में महत्वपूर्ण व उभरती प्रौद्योगिकी नीति के लिए अपना नया संयुक्त ‘ऑस्ट्रेलिया इंडिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ’’

उन्होंने, ‘‘ हम दक्षिण भारत के इस हिस्से में संबंधों को बढ़ाने और विकास के अवसरों का समर्थन करने के लिए 2023 में बेंगलुरु में एक नया महावाणिज्य दूतावास भी खोलेंगे, जो भारत में हमारा चौथा राजनयिक कार्यालय होगा।’’
वॉट्स ने कहा कि नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी से बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद से बड़ी संख्या में लोग उसका लाभ उठा रहे हैं।