spot_img

MUMBAI: सेवा में देरी से नाराज यात्रियों ने ठाणे में लोकल ट्रेन रोकी

MUMBAI

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुंबई:(MUMBAI)
उपनगरीय ट्रेन सेवा के संचालन में देरी से नाराज यात्रियों (angry passengers) ने बुधवार सुबह महाराष्ट्र में ठाणे के टिटवाला स्टेशन (Thane’s Titwala station) पर एक लोकल ट्रेन को 20 मिनट से अधिक समय तक रोके रखा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई (Mumbai) से 55 किलोमीटर दूर टिटवाला में महिलाओं समेत 10 से 15 यात्रियों का एक समूह सुबह करीब साढ़े आठ बजे पटरी पर कूद गया, जिसके कारण लोकल ट्रेन रोकनी पड़ी।

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन ठाणे जिले के कसारा से दक्षिण मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) जा रही थी अधिकारियों ने बताया कि रेलवे पुलिस ने बाद में प्रदर्शनकारियों को पटरी से हटाया।

लोकल ट्रेन सेवा को मुंबई और इसके आसपास के ठाणे और पालघर जिलों की जीवन रेखा माना जाता है, और कार्यालय जाने वाले अधिकतर लोग सुबह के व्यस्त समय में इसी से सफर करना पसंद करते हैं।

मध्य रेलवे (सीआर) के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यात्रियों के प्रदर्शन के कारण कसारा लोकल सुबह साढ़े आठ बजे से सुबह आठ बजकर 51 मिनट तक रुकी रही।’’ उन्होंने कहा कि ट्रेन के आगे चल रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इसके आगमन में देरी हुई थी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ‘‘हम देरी के कारण की जांच करेंगे, लेकिन प्रदर्शन करना या ट्रेन को रोकना उचित तरीका नहीं है। इससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है।’’

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि यात्री सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) जाने वाली कसारा लोकल ट्रेन के आगमन में देरी के कारण नाराज थे, जिसे टिटवाला स्टेशन पर सुबह आठ बजकर 19 मिनट पर आना था, लेकिन वह सुबह करीब साढ़े आठ बजे पहुंची।

अधिकारी ने कहा कि राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवानों ने प्रदर्शन कर रहे यात्रियों को पटरियों से हटाया और स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई।

उन्होंने कहा कि यात्रियों ने शिकायत की थी कि लोकल ट्रेन नियमित रूप से देरी से चल रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप वे समय से कार्यालय नहीं पहुंच पाते।

Mumbai : मकर संक्रांति पर बोरीवली में भव्य हल्दी–कुंकू उत्सव का आयोजन

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आयोजित होने वाला हल्दी–कुंकू उत्सव (Haldi-Kumkum festival, celebrated in Maharashtra on the auspicious...

Explore our articles