Port Blair : अंडमान के सामूहिक बलात्कार प्रकरण में हरियाणा से एक व्यापारी गिरफ्तार

0
218
Port Blair: A businessman from Haryana arrested in Andaman's gang rape case

पोर्टब्लेयर: (Port Blair) अंडमान एवं निकोबार पुलिस (Andaman and Nicobar Police) ने पोर्ट ब्लेयर के एक व्यापारी को सामूहिक बलात्कार के एक मामले के सिलसिले में हरियाणा से गिरफ्तार किया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि फरार व्यापारी संदीप सिंह उर्फ रिंकू को इस मामले में कथित संलिप्तता को लेकर रविवार रात को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ संदीप ने हरियाणा से बैंक का कुछ लेन-देन दिया जिसके बारे में पुलिस को पता चला । तत्काल अंडमान निकोबार पुलिस ने हरियाणा एवं दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दी और फिर उसे गिरफ्तार किया गया।’’हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि आरोपी हरियाणा में कहां से पकड़ा गया।अधिकारी ने बताया कि अंडमान निकोबार पुलिस ने 21 साल की एक महिला से बलात्कार के आरोपी संदीप सिंह उर्फ रिंकू तथा श्रम आयुक्त आर एल ऋषि के बारे में सुराग देने के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। उनके अनुसार इस मामले में अंडमान एवं निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण भी कथित रूप से शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक दो आरोपी — नारायण एवं सिंह पकड़े गये हैं जबकि ऋषि अब भी फरार है।इन आरोपों की जांच के लिए पुलिस का एक विशेष कार्यबल का गठन किया गया है कि अंडमान एवं निकोबार में 21 साल की एक महिला को सरकारी नौकरी का वादा कर मुख्य सचिव के घर ले जाया गया था और वहां नारायण समेत शीर्ष अधिकारियों ने उसके साथ बलात्कार किया था।

ऋषि पर महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप है जबकि व्यापारी रिंकू इस अपराध में ‘साथ देने’ वाले के तौर पर प्राथमिकी में नामजद है। यह प्राथमिकी एक अक्टूबर को दर्ज की गयी थी जब नारायण दिल्ली वित्त निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक थे।सरकार ने 17 अक्टूबर को नारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।