spot_img

New Delhi : सेम्बकॉर्प 2,780 करोड़ रुपये में करेगी वेक्टर ग्रीन का अधिग्रहण

New Delhi

इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
नयी दिल्ली:(New Delhi)
सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज भारत (Sembcorp Industries India) में अपने नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के विस्तार के लिए 2,780 करोड़ रुपये में वेक्टर ग्रीन एनर्जी का अधिग्रहण करेगी।

सेम्बकॉर्प ने रविवार को एक बयान में इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी देते हुए कहा कि यह सौदा संपन्न होने के बाद उसकी सकल नवीकरणीय ऊर्जा की कुल क्षमता बढ़कर 8.5 गीगावाट हो जाएगी। कंपनी ने वर्ष 2025 तक 10 गीगावाट की सकल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।

सिंगापुर स्थित सेम्बकॉर्प की भारतीय इकाई सेम्बकॉर्प ग्रीन इंफ्रा लिमिटेड ने वेक्टर ग्रीन एनर्जी में 100 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड-2 के साथ एक समझौता किया है। कंपनी ने कहा कि इस सौदे का अनुमानित मूल्य करीब 2,780 करोड़ रुपये है।

वेक्टर ग्रीन देश के 13 राज्यों में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन गतिविधियों से जुड़ी हुई है। इसके अधिग्रहण के बाद सेम्बकॉर्प की भारतीय इकाई की क्षमता बढ़कर तीन गीगावाट हो जाएगी।

New Delhi : एयर इंडिया का पहला लाइन फिट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान अगले कुछ दिनों में भारत पहुंचेगा

नई दिल्‍ली : (New Delhi) टाटा समूह की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Tata Group-led Air India) को लंबा इंतजार करने के बाद ‘लाइन फिट’...

Explore our articles