spot_img

Thane: ठाणे में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए

Thane

ठाणे:(Thane) महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane district of Maharashtra) में कोविड-19 के 27 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,137 हो गई। यह जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार दी।

अधिकारी ने कहा कि शनिवार को नए मामले सामने आने के बाद मुंबई महानगर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 239 है।

उन्होंने कहा कि जिले में संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 11,966 पर स्थिर है जबकि ठीक होने वालों की संख्या 7,35,647 हो गई है।

Mumbai : बविआ से प्रशांत राउत और शिवसेना शिंदे से सुदेश चौधरी आमने-सामने

4-4 बार के नगरसेवक रह चुके प्रत्याशियों में सीधा मुकाबलामुंबई : (Mumbai) वसई-विरार शहर महानगरपालिका (वीवीसीएमसी) (Vasai-Virar City Municipal Corporation) चुनाव में विरार पूर्व...

Explore our articles